झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची पाकुड़, 3370 हेल्थ वर्करों को दी जाएगी वैक्सीन - हेल्थ वर्करों को वैक्सीन

पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की जाएगी. पाकुड़ में इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. कोविड वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षा घेरे में पाकुड़ पहुंच गई है. जिले के 3370 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी.

first-consignment-of-corona-vaccine-reached-pakur
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 14, 2021, 8:17 PM IST

पाकुड़: 16 जनवरी से होने वाले कोरोना के टीकाकरण को लेकर जहां जिला प्रशासन ने तैयारी मुकम्मल कर ली है. वहीं कोविड वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षा घेरे में पाकुड़ पहुंच गई है. जिले के 3370 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी. पाकुड़ पहुंचे कोविड वैक्सीन को जिला शीत श्रृंखला कक्ष में सुरक्षित रखा गया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: टीकाकरण की तैयारियों ने पकड़ा जोर, देशभर में आज पूरी होगी वैक्सीन की सप्लाई

जिला शीत श्रृंखला कक्ष की सुरक्षा में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. 16 जनवरी को सदर अस्पताल और शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा. डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी, पहले फेज में होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर दोनों चयनित केंद्रों पर न केवल सुरक्षा के इंतजाम होंगे, बल्कि कोरोना के गाइडलाइन के अनुरूप कार्य किए जाएंगे. सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details