पाकुड़: सोमवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाकड़ धुलियान, पाकुड़ मुख्य सड़क पर चांदपुर के निकट एक ट्रक में अचानक आग लग गयी. ट्रक बीड़ी पत्ता से लदा हुआ था. ट्रक चालक और खलासी किसी तरह जान बचाकर भागे.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह जल गया. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इधर सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.