पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में विद्युत तार में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया.
पाकुड़: अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू - पाकुड़ अनुमंडल कार्यालय
अनुमंडल न्यायालय और रिकार्ड रूम एक ही भवन में संचालित हैं. उस भवन में ट्रांसफर्मर से विद्युत तार कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग की ओर से जो कनेक्शन दिया गया, उसी तार में जबरदस्त आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि कार्यालय के कर्मी इधर उधर भागने लगे.
अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगी आग
ये भी पढ़ें-बोकारो परिवहन कार्यालय में ऑनलाइन सिस्टम फेल, लोग बिचौलियों की मदद लेने को विवश
अग्निशमन कर्मी मो. फरीद ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. समय पर सूचना मिल गयी थी, इसलिए ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ. अगर देर होती तो आग फैलने की संभावना बढ़ जाती. इससे काफी नुकसान हो सकता था.