पाकुड: रांची से यात्रियों को पाकुड लेकर आ रही एक बस जलकर खाक हो गयी. हालांकि, इस घटना में कोई बस यात्री हताहत नहीं हुआ. यात्रियों के लाखों रुपए के समान जलकर जरूर बर्बाद हो गए. जानकारी के मुताबिक, रांची से सानिया बस पाकुड़ यात्रियों को लेकर जा रही थी कि महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़कियारी गांव के निकट बस में अचानक आग लग गयी. आनन-फानन में यात्री जान बचाने के लिए दरवाजा खिड़की से कूदकर निकले. आग की लपटें इतनी तेज थी कि थोड़ी देर में ही उसने पूरी बस को जलाकर राख कर डाला. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर वे नाकाम रहे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंजन में खराबी की वजह से यह घटना घटी. घटनास्थल पर महेशपुर थाना की पुलिस पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया है.
रांची से पाकुड़ जा रही बस में लगी भयानक आग, बाल बाल बचे यात्री - रांची से पाकुड़ जा रही बस में लगी भयानक आग
पाकुड़ आ रही बस में आग
08:17 February 19
रांची से पाकुड़ आ रही बस में लगी भयानक आग
Last Updated : Feb 19, 2020, 10:24 AM IST
TAGGED:
fire in bus in pakur