झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

पाकुड़ में कपड़े के शोरूम में आग लग गयी. जिससे दुकान में रखे कपड़े और फर्नीचर खाक हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है. ये घटना नगर थाना क्षेत्र की है.

Fire breaks out in clothes showroom in Pakur
पाकुड़

By

Published : Jul 22, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 1:00 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के कालीभसान स्थित नगर थाना क्षेत्र में एक कपड़े के शोरूम में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गयी. अगलगी की घटना से दुकान में रखा लाखों का कपड़ा व फर्नीचर जल गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 8 बजे कपड़े के शोरूम से स्थानीय लोगों ने धुआं निकलता देखा. आसपास के लोगों ने पहले मामले की जानकारी डायल 100 में दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने दुकान खोलकर पानी व नाइट्रोजन गैस का छिड़काव किया और आग पर किसी तरह काबू पाया. आग बुझाने पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मी रजत मिंज ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है, इसकी जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Jul 22, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details