पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया कौसर अली और ढाई वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने 10 नामजद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी मुखिया के वाहन चालक अमीरुल इस्लाम के बयान पर दर्ज की गई है. पुलिस ने नामजद तीन अपराधियों का फोटो भी जारी किया है. इसमें सहिदूर आलम, अब्दुल हालिम और आलम शेख शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःBomb Attack in Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सात अपराधियों का नाम गोपनीय रखा हैं, ताकि सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके. बता दें कि अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात मुखिया कौसर अली की हत्या कर दी थी. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल में मुखिया और उनके बच्ची जुबेरा खातून का पोस्टमार्टम किया गया. इसके साथ ही मुखिया की घायल पत्नी और छह वर्षीय पुत्र का पश्चिम बंगाल के बरहमपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.