झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड: लॉकडाउन का उल्लंघन को लेकर दस दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज - पाकुड़ में दस दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज

पाकुड़ में जिला प्रशासन के सख्ती के बावजूद हिरणपुर प्रखंड में दुकानदार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इस वजह से दस दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

पाकुड : लॉकडाउन का उल्लंघन को लेकर दस दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज
बाजार

By

Published : Apr 16, 2020, 8:23 PM IST

पाकुड़: जिले में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने का काम प्रतिदिन किया जा रहा है. परंतु कुछ लोग प्रशासन की ओर से फैलाई जा रही जागरूकता को नजरअंदाज किए जा रहे हैं. वैसे दुकानदारों और लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

प्राप्त जानकारी केअनुसार जिले के हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किराना सहित सब्जी दुकानदारों की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अभिजीत दत्ता के लिखित शिकायत पर थाने 10 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हिरणपुर थाना कांड संख्या 38/20 के तहत रणजीत स्टोर, बामदेव स्टोर, महालक्ष्मी स्टोर, विक्रम स्टोर, अग्रवाल स्टोर, अली स्टोर, भीमदेव साहा आदि दुकान के मालिक को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी को लेकर थाना प्रभारी हिरणपुर बृजमोहन राम ने बताया कि मिली सूचना पर दंडाधिकारी बाजार निरीक्षण करने पहुंचे थे और बाजार स्थित इन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details