पाकुड़: जिला मुख्यालय के एक पत्रकार को विज्ञापन के नाम पर पैसा मांगना महंगा पड़ गया. इस मामले में पत्रकार के खिलाफ कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है.
कार्यपालक दंडाधिकारी ने नगर थाने को दिये अपने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि जिला मुख्यालय के धनुषपूजा निवासी मनोज कुमार चौबे हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया गांव में बन रहे लैंपस के गोदाम निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ रंगदारी के तौर पर 35 हजार रुपये की मांग की गयी. शिकायत के मुताबिक सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और रंगदारी मांगने को लेकर लैंपस के अध्यक्ष और सचिव ने मामले की लिखित शिकायत डीसी को दिया था. डीसी के निर्देश पर मामले की जांच करायी गयी और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी को एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास की लिखित शिकायत पर नगर थाने में कांड संख्या 134/20 व भारतीय दंड विधान की धारा 385 और 353 के तहत मनोज कुमार चौबे को नामजद अभियुक्त बनाया है.