झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में धर्मांतरण का मामला, 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर - ETV Jharkhand

पाकुड़ में धर्मांतरण का मामला (Conversion in Pakur) सामने आया है. जहां मिशनरी पर प्रलोभन देकर दूसरे धर्म के परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप है. यह भी कहा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन के बाद उन्हीं लोगों से ही इसको लेकर प्रचार प्रसार भी करवाया जा रहा है. मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उन्होंने इसकी शिकायत पाकुड़ एसपी से की है.

conversion in Pakur
conversion in Pakur

By

Published : Jul 23, 2022, 2:12 PM IST

पाकुड़: जिला में इन दिनों धर्मांतरण का मामला (Conversion in Pakur) तूल पकड़ता जा रहा है. पाकुड़ सदर प्रखंड के चांदपुर गांव में कुछ हिंदू परिवार का धर्म परिवर्तन करा दिए जाने और उसके बाद गांव में प्रचार प्रसार करने को लेकर ग्रामीणों सहित हिंदू समाज और संगठनों में काफी आक्रोश है. दरअसल, सदर प्रखंड के चांदपुर गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों का कथित धर्म परिवर्तन करा दिया गया और इन्हीं लोगों द्वारा गांव के अन्य लोगों को धर्म परिवर्तन करने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:धर्मांतरण की जद में आदिवासी समाजः गरीबी, अशिक्षा है सबसे बड़ा कारण

ग्रामीणों ने एसपी से की शिकायत:कुछ ग्रामीणों ने मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चांदपुर गांव आए और ग्रामीणों द्वारा बताए गए परिवार के यहां जांच करने पहुंचे. जांच के दौरान कुछ धार्मिक किताबें मिलीं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और परिवार के लोगों से पूछताछ की. इस मामले में जब कोई थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो दर्जनों ग्रामीण पाकुड़ एसपी के पास पहुंचे और लिखित शिकायत की.

19 लोगों के खिलाफ एफआईआर: शिकायत मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना में ग्रामीण के लिखित बयान पर कांड संख्या 174/22 और भादवि की धारा 03/04 द झारखंड फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट 2017 के तहत चांदपुर गांव के मधु दास, निमाई दास, रिया दास, सुदाम दास, मनोज दास, सखी दास, कल्याणी दास, उत्तम दास, मधुमिता दास, किशोर दास और उनकी पत्नी के अलावा पश्चिम बंगाल के दो पुरुष और चार अज्ञात महिला समेत कुल 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ईसाई मिशनरी द्वारा प्रलोभन देने का आरोप: शिकायतकर्ता ने बताया कि भोले भाले ग्रामीणों को ईसाई मिशनरी के लोगों की ओर से बिना इलाज के बीमारी ठीक होने के साथ कई तरह के प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि मिली शिकायत पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details