झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 13 लोग घायल - land dispute news in pakur

महेशपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि मारपीट में कुल 13 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 7 की हालत गंभीर है, जिसे डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया है.

fierce fighting between two groups over land dispute case in pakur
जमीन विवाद मामले को लेकर दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट

By

Published : Jul 6, 2020, 3:04 AM IST

पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. इस मारपीट में कुल 13 लोग घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

जमीन विवाद मामले को लेकर दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट

जानकारी के मुताबिक रामपुर गांव के हालिम शेख के खेत में गांव के ही कुछ लोगों की ओर से जुताई की जा रही थी, जिसका विरोध करने पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे और लोहे के रड से प्रहार करने लगे, जिससे प्रथम पक्ष के हालिम शेख, खुर्शीद आलम, असगर आलम, हुस्न आरा खातून, रिपोन शेख, मुसीधर शेख, हबीब अख्तर घायल हो गए.

पढ़ें:दिल्ली में शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद, शकीला बीबी, नवाज शरीफ, मोतिउर रहमान, सादेमून बीबी घायल हो गए, जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है.

दोनों पक्षों का दर्ज हुआ बयान

बता दें, घायलों में हालिम शेख, खुर्शीद आलम, बुधु शेख, दोस्त मोहम्मद, नवाज शरीफ, असगर शेख और मोतिउर रहमान की स्थिति नाजुक है, जिसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. सहायक अवर निरीक्षक खुदीराम हेम्ब्रम ने बताया कि दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details