पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. इस मारपीट में कुल 13 लोग घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक रामपुर गांव के हालिम शेख के खेत में गांव के ही कुछ लोगों की ओर से जुताई की जा रही थी, जिसका विरोध करने पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे और लोहे के रड से प्रहार करने लगे, जिससे प्रथम पक्ष के हालिम शेख, खुर्शीद आलम, असगर आलम, हुस्न आरा खातून, रिपोन शेख, मुसीधर शेख, हबीब अख्तर घायल हो गए.
पढ़ें:दिल्ली में शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर