झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः अपने ही बेटे की पिता ने की हत्या, कुल्हाड़ी से किया था वार - पिता ने अपने बेटे की हत्या

पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के बाद अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक का शव

By

Published : Nov 5, 2019, 3:20 PM IST

पाकुड़ः जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देवघरः अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को दिया अंजाम, कारोबारी गंभीर रूप से घायल


जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय शिवजतन हेम्ब्रम अपने कमरे में सोया हुआ था, इसी बीच रात के करीब 12 बजे उसका पिता सुफल हेम्ब्रम कुल्हाड़ी लेकर उसके कमरे में पहुंचा और उसपर वार करने लगा. एक साथ कई वार करने पर शिवजतन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की. थाना प्रभारी सुमन कुमार के अनुसार बेटे और पिता के बीच आपसी विवाद के कारण यह वारदात हुई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details