झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपचुनाव में बाधा पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल से लाया था विस्फोटक, एक कारोबारी गिरफ्तार - police recovered explosive in pakur

explosive recovered in large quantities
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

By

Published : Oct 11, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 3:45 PM IST

12:41 October 11

विस्फोटकों का जखीरा बरामद

देखें पूरी खबर

पाकुड़ : राज्य के दो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बाधा पहुंचाने के लिए ले जा रहे 400 पीस जिलेटिन व 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट के साथ एक कारोबारी को जिले के हिरणपुर थाने की पुलिस ने धर दबोचा है. इसकी जानकारी पत्रकार सम्मेलन कर एसपी मणिलाल मंडल ने दी.


एसपी ने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों ने रानीकोला गांव के पास जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दो बाइक में 4 बोरा में लादकर विस्फोटक लाया जा रहा था और पुलिस को देख दोनों विस्फोटक कारोबारी बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने एक को पीछा कर धर दबोचा जबकि एक फरार हो गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कंगलापहाड़ी गांव के रहने वाला है जिससे पूछताछ के दौरान एक और कारोबारी का नाम लिया है जो पाकुड़ जिले के ही रहने वाला है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने जिस कारोबारी का नाम बताया है उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. 

 

ये भी पढ़ें-JMM नेता की हत्या पर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने जताया दुख, कहा- हर मोर्चे पर फेल है राज्य सरकार

एसपी ने बताया कि पाकुड़ जिले के रास्ते उक्त विस्फोटक को उग्रवादियों के हाथों सौपने की तैयारी में था ताकि राज्य के दो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बाधा पहुंचाया जा सके लेकिन पाकुड़ पुलिस खासकर सीमावर्ती इलाकों में नजर बनाए हुए है. एसपी ने कहा कि इस कारोबार में और कौन कौन लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details