पाकुड़: जिले में हिरासत में लिये गये व्यक्ति को दो दिनों तक पुलिस कस्टडी में रखना थानेदार को महंगा पड़ गया. डीआइजी को जानकारी मिली कि पुलिस कस्टडी में मनित कुमार नामक व्यक्ति को दो दिनों तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है. जिसके बाद मिली शिकायत पर डीआइजी संथाल परगना राजकुमार लकड़ा ने थानेदार को निलंबित कर दिया है.
पाकुड़: दो दिनों तक पुलिस कस्टडी में रखना थानेदार को महंगा पड़ा, डीआइजी ने किया सस्पेंड - DIG suspended Thanedar
पाकुड़ जिले में दो दिनों तक पुलिस ने एक व्यक्ति को बिना कियी वजह के रखा था, जिसकी जानकारी मिलने पर डीआइजी ने थानेदार को निलंबित कर दिया.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक बीते 6 अप्रैल की देर रात्रि को नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह सदलबल अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया था और चलाये गये अभियान के दौरान मनित कुमार नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने में लाकर दो दिनों तक रखा था और थानेदार द्वारा मामले की जानकारी न तो अपने वरीय पदाधिकारियों को दी और न ही स्टेशन डायरी व एफआइआर दर्ज की.
इसकी शिकायत हरिणडांगा बाजार निवासी शंभुनंदन कुमार ने डीआइजी संथाल परगना को की. शंभु नंदन कुमार ने डीआइजी को भेजे अपने शिकायत में उल्लेख किया था कि लाइसेंसी शराब विक्रेता सुभाष मंडल के स्टाफ मनित कुमार को थाना प्रभारी ने शराब बिक्री के आरोप में पकड़ा था और उसे थाने से छोड़ने के लिए शंभु नंदन कुमार से पैसे की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर उसे भी झुठे मुकदमें फंसा देने की धमकी दी जा रही थी. मिली इसी शिकायत पर डीआइजी ने जांच के आदेश दिये. जांच में मामला भी सही पाया और पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह को निलंबित कर दिया.