पाकुड़:जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. मतदान के बाद P1 श्रेणी के 65 बूथों को छोड़कर शेष बूथों का इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. स्ट्रांग रूम के निकट बनाए गए काउंटरों में पीठासीन पदाधिकारियों ने ईवीएम के साथ मतदान में इस्तेमाल किए गए पीठासीन पदाधिकारी और अन्य कागजात जमा कर दिए हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिले के 1014 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम P1 श्रेणी के बूथों से ईवीएम 21 दिसंबर को सील किया जाएगा. वहीं, डीआरओ ने बताया कि मतगणना की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना आगामी 23 दिसंबर को कराई जाएगी.