झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में अर्द्ध सैनिक बल, परिंदा भी नहीं मार सकता पर - झारखंड चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के सभी पांचों चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके बाद अब पाकुड़ जिले में मतगणना की तैयारी शुरू हो चुकी है. वहीं, आज सभी 1014 बूथों की ईवीएम मशीनों को सील कर दिया गया है. जिसके बाद 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां शुरू हो गई है.

Jharkhand Assembly Election
झारखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Dec 21, 2019, 9:43 AM IST

पाकुड़:जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. मतदान के बाद P1 श्रेणी के 65 बूथों को छोड़कर शेष बूथों का इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. स्ट्रांग रूम के निकट बनाए गए काउंटरों में पीठासीन पदाधिकारियों ने ईवीएम के साथ मतदान में इस्तेमाल किए गए पीठासीन पदाधिकारी और अन्य कागजात जमा कर दिए हैं.

देखें पूरी खबर


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिले के 1014 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम P1 श्रेणी के बूथों से ईवीएम 21 दिसंबर को सील किया जाएगा. वहीं, डीआरओ ने बताया कि मतगणना की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना आगामी 23 दिसंबर को कराई जाएगी.


वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयरो में होगी. पहले लेयर में अर्द्ध सैनिक, दूसरे में जैप और अंतिम जिला पुलिस के जवान की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. मतदान होने के बाद पाकुड़ और लिट्टीपाड़ा के 11-11 और महेशपुर विधानसभा के 12 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सरकार गठन को लेकर कयास तेज, संथाल के सभी सीटों पर BJP ने किया जीत का दावा

जिन प्रमुख प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हुआ है, उनमें कांग्रेस के आलमगीर आलम, झामुमो के प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, दिनेश विलियम मरांडी, भाजपा के दानियल किस्कू, वेणी प्रसाद गुप्ता, मिस्त्री सोरेन, आजसू के अकील अख्तर, सुफल मरांडी, झाविमो के रसका हेम्ब्रम, शिवधन हेम्ब्रम, टीएमसी के शिवचरण मालतो और सीपीआईएम के कामरेड मोहम्मद इकबाल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details