पाकुड़: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पत्थर से लदे ट्रक और ट्रैक्टरों से पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के अवैध वसूली किए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आयी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के अवैध वसूली की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. डीजीपी का निर्देश मिलते ही एसपी मणिलाल मंडल ने अवैध वसूली मामले की जांच एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को सौपा. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने रविवार को मुफस्सिल थाना पहुंचकर पेट्रोलिंग में शामिल अधिकारियों एवं कर्मियों से घंटो पूछताछ की और उसके बाद एसपी को रिपोर्ट सौपा. रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने उक्त तीनों को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी.
ईटीवी भारत की खबर का असर
अवैध वसूली की जांच का जिम्मा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को दिया गया है. अवैध वसूली मामले की जांच मिलते ही एसडीपीओ मुफ्फसिल थाना पहुंचे और बीते शनिवार को पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल पुलिस अधिकारी, जवान और जीप चालक से पूछताछ की. एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि जांच रिपोर्ट आते ही दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.