झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, वाहनों से अवैध वसूली मामले की जांच हुई शुरू - पाकुड़ में वाहनों से अवैध वसूली

पाकुड़ में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पत्थर से लदे ट्रक और ट्रैक्टरों से पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के अवैध वसूली की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अब जांच शुरू कर दी गई है.

Investigation started into illegal recovery from vehicles in pakur, illegal recovery from vehicles in pakur, News of corruption in Pakur, पाकुड़ में वाहनों से अवैध वसूली की जांच शुरू, पाकुड़ में वाहनों से अवैध वसूली, पाकुड़ में भ्रष्टाचार की खबरें
अवैध वसूली

By

Published : Sep 6, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 1:02 AM IST

पाकुड़: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पत्थर से लदे ट्रक और ट्रैक्टरों से पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के अवैध वसूली किए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आयी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के अवैध वसूली की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. डीजीपी का निर्देश मिलते ही एसपी मणिलाल मंडल ने अवैध वसूली मामले की जांच एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को सौपा. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने रविवार को मुफस्सिल थाना पहुंचकर पेट्रोलिंग में शामिल अधिकारियों एवं कर्मियों से घंटो पूछताछ की और उसके बाद एसपी को रिपोर्ट सौपा. रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने उक्त तीनों को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत की खबर का असर

अवैध वसूली की जांच का जिम्मा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को दिया गया है. अवैध वसूली मामले की जांच मिलते ही एसडीपीओ मुफ्फसिल थाना पहुंचे और बीते शनिवार को पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल पुलिस अधिकारी, जवान और जीप चालक से पूछताछ की. एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि जांच रिपोर्ट आते ही दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पहाड़ में झाड़ियों के बीच मिला मानव कंकाल, गांव में हड़कंप

जांच शुरू

एसपी ने कहा कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी पर सीधी कार्रवाई होगी. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काशिला गांव से होकर गुजरने वाले पत्थर से लदे ट्रक और ट्रैक्टरों से 50 से 500 रुपए की वसूली की जाती थी और ईटीभी भारत ने अवैध वसूली किए जाने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. मामले की जानकारी मिलते ही डीजीपी ने ट्विटर पर एसपी से जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था. डीजीपी का निर्देश मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की गई.

Last Updated : Sep 7, 2020, 1:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details