पाकुड़: जिला समाहरणालय में पर्यावरण समिति की बैठक की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर मास्टर प्लान तैयार करने पर चर्चा की गयी.
माइनिंग एक्टिविटि मैनेजमेंट
इस दौरान सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिटेशन वेस्ट, वायो मेडिकल वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्टेज वाटर, माइनिंग एक्टिविटि मैनेजमेंट और ध्वनी प्रदूषण प्रबंधन प्लान पर कार्य योजना तैयार करने की चर्चा हुई. मामले में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विनय कांत मिश्रा ने बताया कि बैठक में डीसी ने जिले में पर्यावरण के स्तर की सुधार को लेकर एनवायरमेंटल प्लान को जरूरी बताया और प्रखंड स्तर पर पर्यावरण योजना तैयार करने का निर्देश दिया.