झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक, मास्टर प्लान पर चर्चा - pakur news in hindi

पाकुड़ में जिलास्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक की गई. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर चर्चा की गयी.

पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक
Environmental protection committee meeting in Pakur

By

Published : Mar 22, 2020, 12:42 PM IST

पाकुड़: जिला समाहरणालय में पर्यावरण समिति की बैठक की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर मास्टर प्लान तैयार करने पर चर्चा की गयी.

देखें पूरी खबर

माइनिंग एक्टिविटि मैनेजमेंट

इस दौरान सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिटेशन वेस्ट, वायो मेडिकल वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्टेज वाटर, माइनिंग एक्टिविटि मैनेजमेंट और ध्वनी प्रदूषण प्रबंधन प्लान पर कार्य योजना तैयार करने की चर्चा हुई. मामले में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विनय कांत मिश्रा ने बताया कि बैठक में डीसी ने जिले में पर्यावरण के स्तर की सुधार को लेकर एनवायरमेंटल प्लान को जरूरी बताया और प्रखंड स्तर पर पर्यावरण योजना तैयार करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का दोषी करार, 21 करोड़ रुपए की काली कमाई का आरोप

डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया

बैठक में समिति की ओर से शीघ्र डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने का सुझाव दिया गया. मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर स्टॉक होल्डर विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक में एसपी राजीव रंजन सिंह, डीडीसी रामनिवास यादव, डीएफओ विनय कांत मिश्रा, आइटीडीए निदेशक डॉ ताराचंद, खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास, अपर समाहर्ता जयकिशोर प्रसाद के अलावा पत्थर व्यवसायियों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details