झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में ग्यारह दिवसीय अतिरुद्र महायज्ञ शुरु, कई राज्यों से पहुंचे पुरोहित

पाकुड में ग्यारह दिवसीय अतिरुद्र महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ. कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों महिलाओं और कुवांरी कन्याओं ने कलश यात्रा महायज्ञ स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न मुहल्लों में भ्रमण करते हुए शीतला मंदिर पहुंची.

Eleven day extravagant Mahayagya begins in Pakur
अतिरुद्र महायज्ञ शुरु

By

Published : Jan 30, 2020, 9:55 PM IST

पाकुड़:जिला मुख्यालय के खदानपाड़ा में गुरुवार को 11 दिवसीय अतिरुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ो महिलाओं और कुवांरी कन्याओं ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

कलश यात्रा में शामिल महिलाएं शिव शीतला मंदिर से जल लेकर पूरे शहर का भ्रमण किए. ग्यारह दिवसीय अतिरुद्र महायज्ञ बुधवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. कलशयात्रा महायज्ञ स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न मुहल्लों में भ्रमण करते हुए शीतला मंदिर पहुंची. अतिरुद्र महायज्ञ को लेकर पुरोहित संतोष तिवारी ने बताया कि 30 जनवरी से 9 फरवरी तक अतिरुद्र महायज्ञ चलेगा. उन्होंने बताया कि यहां महायज्ञ कराने के लिए उत्तर प्रदेश, असम, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के पुरोहित पहुंचे हुए हैं. महायज्ञ के दौरान भजन कीर्तन, प्रवचन, ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया जाएगा. यज्ञ के आयोजक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यहां श्रीमद भागवत कथा और भंडारा का भी आयोजन कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद के लोगों ने दी बजट पर अपनी राय, जानिए लोगों ने क्या कहा

अतिरुद्र महायज्ञ के आयोजक मुकेश कुमार सिंह ने बताया यहां 11 वर्षो से अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस यज्ञ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था समिति की ओर से की जाती है. यज्ञ स्थल पर देवी-देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details