झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विद्युत कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, घंटों बाधित रही दो प्रखंडों की बिजली आपूर्ति - ईटीवी झारखंड न्यूज

ग्रामीणों और विद्युत विभाग के कर्मियों के बीच कहा सुनी होने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवा दिया था, इस मामले में न्याय दिलाने को लेकर विद्युत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया. कनीय अभियंता के आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी काम पर वापस लौटे.

विद्युत कर्मियों की हड़ताल

By

Published : Aug 3, 2019, 9:30 PM IST

पाकुड़:जिले के अमड़ापाड़ा विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया. विद्युत कर्मियों ने सुरक्षा और न्याय दिलाने की मांग को लेकर बहिस्कार किया. उनके कार्य बहिष्कार किये जाने से अमड़ापाड़ा और पाकुड़िया प्रखंड की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई.

देखें पूरी खबर

कार्यपालक अभियंता विद्युत समीर कुमार ने इस मामले को पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में दिया और कर्मियों से काम पर लौटने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता के निर्देश और आश्वासन के बाद दैनिकभोगी विद्युत कर्मी काम पर वापस लौटे और विद्युत आपूर्ति को चालू किया.

इसे भी पढ़ें:-अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान, झामुमो सांसद विजय ने कहा- सरकार नहीं सुनती उनकी बात

क्या है मामला
दरअसल, बीते 19 जुलाई को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अमड़ापाड़ा के कनीय अभियंता दुर्गा शंकर सिंह ने विद्युत चोरी की मिली शिकायत पर छापेमारी किया था, जिसमें अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले लखिंद्र देहरी, अनील पहाड़िया, संजय देहरी और धर्मलाल देहरी के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराया था. इसी मामले को लेकर विद्युत कर्मियों और ग्रामीणों की बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने भी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दुर्गा शंकर सिंह, कर्मी श्याम कुमार, बलराम पंडित सहित तीन - चार लोगों पर ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करा दिया था, जिसके खिलाफ विद्युत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details