पाकुड़: कोरोना वायरस से रोकथाम और इसके उपचार को लेकर शासन-प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्था अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों को मदद कर रहे हैं. वहीं, पाकुड़ के विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी की भी स्थिति ऐसी ही है. दिनभर काम काज में लगे विद्युतकर्मी बिना मास्क लगाए ही काम कर रहे हैं. विद्युतकर्मीयों को अब तक मास्क नहीं उपलब्ध कराया गया है. जिससे वह अब काम पर जाने से भी कतरा रहे है.
जब इन विद्युतकर्मियों से मास्क नहीं लगाने के कारण पूछा गया तो उनका साफ कहना है कि विभाग से मास्क मिले तब तो लगाएंगे. ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जनप्रतिनिधियों और सरकार के स्तर से मास्क उपलब्ध कराए गए हैं तो आखिर विद्युतकर्मियों को मिला क्यों नहीं रहा. कई ऐसे विभाग भी है जिनके कर्मी आज भी बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं.