पाकुड़: गुरुवार को निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल पाकुड़ पहुंचे. संयुक्त सचिव ने जिला के अधिकारियों के साथ शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के कई मतदान बूथों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने जिला में चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली. मौके पर मौजूद बीएलओ से बूथ में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और पंजियों की जांच की.
प्रतिनिधि और आम लोगों का सहयोग जरूरी
संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल ने बताया कि राज्य में पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, इसके तहत संथाल परगना के दुमका जिला का निरीक्षण किया गया है. पाकुड़ के बाद साहिबगंज और देवघर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 18 साल के हो गए लोग बूथों पर मौजूद बीएलओ के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं. संयुक्त सचिव ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है. इस कार्य में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और आम लोगों का सहयोग जरूरी है.