झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मनाई ईद मिलादुन्नबी, निकाला जुलूस - jharkhand news

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन (Prophet Hazrat Mohammad Birthday Celebration) के अवसर पर मनाया जाने वाला त्योहार मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi Festival 2022) बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. जुलूस निकाला गया, जिसमें इस्लाम धर्म को मानने वाले हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और साथ ही विश्व शांति की कामना की.

EID miladunnabi festival 2022
EID miladunnabi 2022

By

Published : Oct 9, 2022, 2:02 PM IST

पाकुड़: मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन श्रद्धा के साथ मनाया (Prophet Hazrat Mohammad Birthday Celebration). मौके पर जिला मुख्यालय में ईद मिलादुन्नबी जुलूस निकाला गया (Eid Miladunnabi 2022 Celebration in Pakur). जुलूस में हजारों इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों ने हिस्सा लिया. पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर विश्व शांति की कामना की गयी.

यह भी पढ़ें:धूमधाम से मना हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन, लोगों ने बांटी मिठाइयां

मिलादुन्नबी जुलूस रहा शांतिपूर्ण:ईद मिलादुन्नबी जुलूस जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार से निकाला गया. जो कालिकापुर होते हुए अम्बेडकर चौक, इंदिरा चौक, भगतपाड़ा का भ्रमण करते हुए बिरसा चौक से तांतीपाड़ा होते हुए वापस हिरण चौक में सम्पन्न हुआ. हिरण चौक मदरसा के पास हजारों लोगों के बीच कमेटी द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया.

देखें वीडियो

मिलादुन्नबी जुलूस शांतिपूर्ण भ्रमण के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी चौक चौराहे में दर्जनों जवान व अधिकारियों को तैनात किया था. जबकि गश्ती दल को जुलूस के साथ रखा गया. नगर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि मिलादुन्नबी जुलूस का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और इस जुलूस ने पूरे शहर का भ्रमण किया. जुलूस हरिण चौक पर आकर समाप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details