पाकुड़: पूर्व रेलवे कोलकाता जोन के रेल महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा पाकुड़ पहुंचे. महाप्रबंधक ने सबसे पहले मालपहाड़ी व लोटामारा रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया और कोल और स्टोन की लोडिंग कैसे बढ़े और रेलवे को राजस्व की वृद्धि कैसे हो इसको लेकर चर्चा की.
लोडिंग पॉइंट निरीक्षण के बाद रेल महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन में यात्रियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही छोटी मोटी समस्याओं का जल्द निदान कराने का निर्देश हावड़ा डीआरएम मनीष जैन को दिया. रेल महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन परिसर में पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक की और स्टोन लोडिंग में आयी कमी के कारणों को जाना. रेल महाप्रबंधक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन एक बहुत महत्वपूर्ण लोडिंग प्वाइंट है और वर्षों से स्टोन एवं कोल लोडिंग यहां से हो रही है. इस रेलवे स्टेशन से राजस्व भी अच्छा मिलता है लेकिन हाल के दिनों में लोडिंग में कमी आयी है, जिसकी समीक्षा की जा रही है.