पाकुड़: हर तरफ शारदीय नवरात्रि की धूम है. लोग मां की भक्ति में डूबे हुए हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से एहतियात बरत रहे हैं. लेकिन लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिख रही है. पाकुड़ में लोग भक्ति में सराबोर हैं.
ये भी पढ़ेंःनवरात्रि 2021ः माता के दरबार में पहुंच रहे आम और खास, मां दुर्गे से मांग रहे खुशहाली की दुआ
पाकुड़ में दुर्गापूजा को लेकर चारो ओर उत्साह एवं उमंग है. वैदिक मंत्रोच्चारण एवं गीतों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया है. मां के दर्शन, पूजन के अलावे भव्य पूजा पंडाल, आकर्षक विद्युत सज्जा और इसके साथ ही डांडिया नृत्य श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है.
जिले में नारी शक्ति पूजा समिति के पूजा पंडाल में प्रतिमा दर्शन के साथ ही खासकर महिलाएं डांडिया नृत्य में भाग लेने उत्साह के साथ पहुंच रही हैं. महिलाओं और युवतियों द्वारा प्रस्तुत डांडिया जिला मुख्यालय में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जबकि दूसरी ओर रेलवे गुमटी के निकट सद्भावना केंद्र में बनाये गए पूजा पंडाल और प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पूजा समिति के द्वारा पंडाल को नाव का रूप दिया है. जिसमें भारत माता सवार हैं. यहां के आकर्षक पूजा पंडाल, प्रतिमा और मालगोदाम रोड में नारी शक्ति समिति द्वारा पूजा पंडालों में किये जा रहे डांडिया को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन पूजा समितियों द्वारा कराए जा रहे हैं.
जिला मुख्यालय के राजापाड़ा, मुर्की मां तल्ला, ग्वालपाड़ा, रेलवे स्टेशन, तलवाडांगा के अलावे जिले के लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड के दर्जनों स्थानों में पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा भक्तिपूर्ण माहौल में हुई.