झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: मस्जिदों में लटका ताला, नहीं पढ़ी गई जुम्मे की नमाज - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के कारण पाकुड़ के सभी मस्जिदों में ताला लटका हुआ है. बता दें इस महामारी के दौर में सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज अदा की.

hanging lock in mosques in pakur
मस्जिदों में लटका ताला

By

Published : Mar 27, 2020, 3:05 PM IST

पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर पाकुड़ जिले के मुस्लिम समाज के लोगों ने जुम्मे की नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ा. लॉकडाउन के कारण मस्जिदों में समाज के गणमान्य लोग और मौलानाओं ने नमाज पढ़ने से रोक लगा दी है.

जिले के पाकुड़ शहर और ग्रामीण के अलावा प्रखंडों के कई मस्जिदों के इमाम और स्थानीय लोगों ने एक दिन पहले ही बैठककर निर्णय लिया था और इसकी सूचना मुस्लिम समाज के लोगों ने व्हाट्सएप, कॉल और माइक के जरिए दी. जिस कारण मस्जिद को बंद रखा गया और लोगों ने अपने-अपने घरों में जुम्मे की नमाज पढ़ी. मुस्लिम समाज के साजिद अंसारी ने बताया कि इंसानियत को बचाने की एक मुहिम चली है और हम सभी इसके साथ चल रहे है ताकि कोरोना वायरस का प्रकोप फैल न सके.

मस्जिदों में लटका ताला

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गला रेतकर हत्या

वहीं, मो. तस्लीम आरिफ ने बताया कि कोरोना के प्रकोप से बचने का एक ही रास्ता है कि हम सभी अपने परिवार के साथ घरों में रहे और इस प्रकोप को बढ़ने से रोक पाए. मो. आरिफ ने कहा कि हम सभी अपने-अपने घरों में पांचों वक्त का नमाज पढ़े और अल्लाह से यही दुआ करें कि इस वायरस को जल्द खत्म हो जाए ताकि अपने देश ही नहीं पूरे विश्व के लोगों को इस प्रकोप से बचा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details