पाकुड़: पत्थरों का अवैध उत्खनन कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले पांच पत्थर माफियाओं पर जिला टास्क फोर्स की टीम का हथौड़ा चला है. जिला टास्क फोर्स की टीम ने पाकुड़िया प्रखंड के खक्सा मौजा में अवैध तरीके से पत्थरों का उत्खनन किए जाने के मामले में तीन ट्रैक्टर सहित कम्प्रेशर, विस्फोटक को जब्त किया है.
अवैध पत्थर उत्खनन के इस मामले में पांच पत्थर माफिया राजा मियां, रामकृष्ण मंडल, रवि किस्कु, सोकोल मुर्मू एवं तरूण चौधरी के खिलाफ पाकुड़िया थाने में एफआइआर भी दर्ज कराया गया है. यह कार्रवाई जिला टास्क फोर्स के संयोजक सह अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में की गई जिसमें जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, खान निरीक्षक पिंटु कुमार के अलावे दर्जनो जवान शामिल थे.