झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में डीएसपी पहुंचे शराब खरीदने तो मच गया हड़कंप, दो गिरफ्तार - पाकुड़ में डीएसपी शराब खरीदने पहुंचे

पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह सादे लिवास में पहुंच गए. जिसके बाद हड़कंप मच गया. मौके पर नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और छापेमारी कर दर्जनों बोतल विदेशी शराब जब्त की.

DSP rushed to buy liquor in lockdown in pakur
डीएसपी पहुंचे शराब खरीदने

By

Published : Apr 7, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 12:15 PM IST

पाकुड़: कोरोना वायरस को लेकर जहां देश में लॉकडाउन है वहीं पाकुड़ जिला मुख्यालय में अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब खरीदने देर रात्रि में पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह सादे लिवास में पहुंच गए. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

देखें पूरी खबर
मिली जानकारी, के मुताबिक पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से शराब की बिक्री चोरी छिपे की जा रही है. मिली इसी सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सादे लिवास में ग्राहक बनकर पहुंच गए. एसडीपीओ के पहुंचते ही अवैध शराब कारोबारी ने उसे ग्राहक समझकर बातचीत की. इसके बाद नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और छापेमारी कर दर्जनों बोतल विदेशी शराब जब्त की. इसके बाद पुलिस ने हरिणडांगा बाजार में भी छापेमारी कर शराब जब्त की. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी पहुंचे शराब खरीदने

ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दर्जनों बोतल शराब जब्त की गयी है और दो लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
Last Updated : Apr 7, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details