पाकुड़: कोरोना वैक्सीन आम लोगों तक जल्द पहुंचे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. आज जिले के सदर अस्पताल अस्पताल और हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन हुआ.
पाकुड़ में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जल्द वैक्सीन मिलने की जगी आस
पाकुड़ जिले में कोविड वैक्सीन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके तहत सदर अस्पताल परिसर में ड्राई रन के लिए कोविड-19 टीकाकरण स्थल बनाया गया है. जहां मौजूद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि ड्राई रन के लिए विभाग ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका पालन किया जा रहा है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां हुई पूरी
वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. इसके झा ने बताया कि ड्राई रन झारखंड के 6 जिलों में चल रहा है. जिसमें पाकुड़ जिला भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जिले के सदर अस्पताल और हिरणपुर प्रखंड डांगापाड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन चल रहा है. उन्होंने बताया कि ड्राई रन के लिए विभाग ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसे शत प्रतिशत पालन कराया जा रहा है. डॉ. झा ने बताया कि ड्राई रन का उद्देश्य है कि वैक्सीन देने और उसके बाद वैक्सीन लेने वाले में क्या असर पड़ा है इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को तैयारी कराई जा रही है. जिले के दो केंद्रों में चल रहे ड्राई रन का निरीक्षण डीसी कुलदीप चौधरी ने किया है. डीसी ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.