झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः NDRF की टीम को मिली सफलता, कड़ी मशक्कत के बाद पत्थर खदान से चालक का शव बरामद - पाकुड़ में एनडीआरएफ की टीम को मिली कामयाबी

पाकुड़ के सुराईडीह गांव स्थित एक बंद पड़े पत्थर खदान से चालक का शव बरामद कर लिया है. 24 घंटे तक कड़ी मसक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम को कामयाबी मिली. फिलहाल, शव को परिजनों को सौंप दिया है.

driver body recovered from stone mine in pakur
एनडीआरएफ की टीम

By

Published : Dec 20, 2020, 6:34 PM IST

पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड के सुराईडीह गांव स्थित एक बंद पड़े पत्थर खदान में डूबे चालक का शव को एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला. चालक का शव को पोस्टमाटम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

16 दिसंबर को सुराईडीह गांव स्थित अजय भगत के बंद पड़े पत्थर खदान में डस्ट लदा एक डम्पर गिर गया था. डम्पर गिरने की मिली सूचना पर हिरणपुर थाने की पुलिस ने गोताखोरों का मदद लिया और चालक की काफी खोजबीन कराई लेकिन खदान में पानी ज्यादा रहने के कारण चालक का शव नहीं खोज पाया. प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की सूचना एनडीआरएफ टीम को दी. एनडीआरएफ की टीम बीते शनिवार को पाकुड़ पहुंची और पत्थर खदान में पहले पानी को भाइव्रेट किया और नेट के सहारे खोजबीन की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

ये भी पढ़े-पाकुड़ में बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से मांगा इस्तीफा, कहा- निर्दोष हैं तो कराएं सीबीआई जांच

एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने पानी में सर्च अभियान चलाया और 24 घंटे तक कड़ी मसक्कत के बाद चालक का शव को ढूंढ निकाला. थाना प्रभारी हिरणपुर अमित कुमार तिवारी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के कड़ी मेहनत के बाद शव को ढूंढ निकाला. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमाटम कराकर परिजनों को सौप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details