पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड के सुराईडीह गांव स्थित एक बंद पड़े पत्थर खदान में डूबे चालक का शव को एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला. चालक का शव को पोस्टमाटम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.
16 दिसंबर को सुराईडीह गांव स्थित अजय भगत के बंद पड़े पत्थर खदान में डस्ट लदा एक डम्पर गिर गया था. डम्पर गिरने की मिली सूचना पर हिरणपुर थाने की पुलिस ने गोताखोरों का मदद लिया और चालक की काफी खोजबीन कराई लेकिन खदान में पानी ज्यादा रहने के कारण चालक का शव नहीं खोज पाया. प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की सूचना एनडीआरएफ टीम को दी. एनडीआरएफ की टीम बीते शनिवार को पाकुड़ पहुंची और पत्थर खदान में पहले पानी को भाइव्रेट किया और नेट के सहारे खोजबीन की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.