झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः लॉकडाउन का अनुपालन कराने सड़क पर उतरे एसपी, दर्जनों मोटरसाइकिल जब्त - lockdown in pakur

पाकुड़ में लॉकडाउन 2 के तहत एसपी राजीव रंजन सिंह ने जायजा लिया. वहीं, इस दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं. एसपी ने कहा कि दिए गए निर्देशों का लोग पालन करें.

dozens of motorcycles seized in pakur
लॉकडाउन का अनुपालन कराने सड़क पर उतरे एसपी

By

Published : Apr 23, 2020, 10:33 AM IST

पाकुड़: कोरोना महामारी को भगाने की मुहिम के तहत लॉकडाउन 2 के दौरान सरकार की तरफ से दी गई कुछ छूट के बाद लॉकडाउन के अनुपालन की हकीकत जानने के लिए एसपी राजीव रंजन सिंह सड़क पर उतरे.

लॉकडाउन का अनुपालन कराने सड़क पर उतरे एसपी

एसपी ने जिला मुख्यालय के आधा दर्जन स्थानों पर आवाजाही कर रहे लोगों को गृह मंत्रालय के जरिए दिए गए निर्देशों की न केवल जानकारी दी, बल्कि मोटरसाइकिल और चार पहिया चालकों को वाहनों के परिचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया. वहीं, बैंकों के शाखा प्रबंधकों को सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 4 नए कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 49, 3 लोगों की मौत

एसपी के निर्देश पर आधा दर्जन स्थानों पर वाहन जांच अभियान के दौरान 91 मोटरसाइकिल जब्त किया गया. जिस पर चालक के अलावा अन्य भी बैठे थे. वहीं, जब्त किये गये मोटरसाइकिल मालिकों से 48 हजार 500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गयी. पुलिस के चलाए गए जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन औऱ विभाग के कर्मी भी शामिल थे. एसपी ने बताया कि लॉकडाउन 2 में दी गई छूट को लेकर लोगों में यह भ्रम है कि पूर्व की तरह वाहनों का परिचालन किया जाना है. एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक चलाने वाला और चार पहिया पर चालक के साथ एक अन्य सवारी ही जिले के अंदर आवाजाही कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details