पाकुड़: जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने अपने आवास में ही शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के लोगों को बुलाया और उसके बीच चावल, आटा, आलू, प्याज, नमक, साबुन आदि का वितरण किया. जिप अध्यक्ष मुर्मू ने मौजूद लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क या रुमाल, गमछा से अपने नाक मुंह को ढकने, हाथों को ठीक से बार-बार साफ करने के लिए कहा.
पाकुड़ में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच जिला परिषद अध्यक्ष ने बांटा सूखा राशन, लोगों से की साफ-सफाई रखने की अपील - dry ration distributed in pakur
कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर शासन-प्रशासन के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों ग्रामीणों के बीच सूखे राशन का वितरण किया.
जिला परिषद अध्यक्ष ने बांटा सूखा राशन
घरों और आसपास के इलाकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. साथ ही अगर किसी को बीमारी के लक्षण दिखे तो इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को देने की अपील की. जिप अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने कहा कि कोरोना को हराने और भगाने के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और ऐसे समय में जरूरतमंदों का सहयोग करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि हम जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग करते रहेंगे.