पाकुड़:संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन मंडल पाकुड़ पहुंचे. यहां जवानों ने डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उसके बाद एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया.
लंबित मामलों की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान संथाल परगना डीआईजी ने लंबित मामलों की समीक्षा की और मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी ने कहा कि महेशपुर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार ने समय-समय पर गाइडलाइन जारी की और उसका अनुपालन जनता के सहयोग से पुलिस की ओर से कराया गया.
ये भी पढ़ें-कुख्यात कोढ़ा गिरोह के साथ लोकल गैंग्स भी रांची में एक्टिव, चोरी-छिनतई की वारदातों को दे रहे अंजाम
'त्योहार को लेकर जारी गाइडलाइन पर ध्यान रखें'
डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि हाल के दिनों में कई त्योहार हैं और इसी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को शत प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने गश्ती दल को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. डीआईजी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों से उनकी समस्याओं को जाना और निदान का आश्वासन भी दिया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि प्रकाश सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.