पाकुड़: सावन की पहली सोमवारी शिव भक्तों के लिए खास होती है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने नहीं पहुंचे.
सावन की पहली सोमवारी पर विरान रहा बाबा का द्वार, नहीं पहुंचे शिव भक्त - मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
सावन की पहली सोमवारी में पाकुड़ के मंदिरों में भी शिव भक्त नहीं पहुंच रहे हैं. कोरोना के कारण लोग घर पर रह कर ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं मंदिर के आस-पास के जो भी लोग मंदिर पहुंच रहे हैं वो भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर भगवान को जलार्पण कर रहें.
शिव भक्त नहीं पहुंच रहे मंदिर
ये भी पढ़ें-सावन की पहली सोमवारी पर भोलेनाथ की हो रही ऑनलाइन पूजा, बाबाधाम में नहीं उमड़ा भक्तों का सैलाब
बता दें कि कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए लॉकडाउन जारी है और जिले के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी मणिलाल मंडल ने जिलेवासियों से लॉकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील करते हुए सावन के महीने में शिव पार्वती की पूजा अर्चना अपने-अपने घरों में रहकर करने अपील की.