पाकुड़: आस्था का महापर्व छठ इस बार नदियों और तालाबों में मनाने पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण हिंदुओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. घाटों में छठ पूजा नहीं होने को लेकर जिले के श्रद्धालुओं सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सरकार के इस निर्णय की कड़ी निंदा की है.
पाकुड़ जिले के दर्जनों तालाबों में छठ पूजा समितियों द्वारा पूर्व से पंडाल, विद्युत सज्जा, साफ-सफाई का काम शुरू करा दिया है और प्रतिमा बनाने का काम मूर्तिकारों को सौप दिया है. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी गाइडलाइन में स्पष्ट कर दिया गया है किसी भी तालाब और नदियों में छठ पर्व पर पूजा-अर्चना नहीं होगी. जारी आदेश की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो लोग सरकार के खिलाफ आक्रोशित दिखे.