पाकुड़: शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य पाकुड़ में धीमी प्रगति पर है. जिसके चलते शहरवासी प्रशासन को इन दिनों कोस रहे हैं. शहरी जलापूर्ति योजना (Urban Water Supply Scheme in Pakur) के कार्य में तेजी लाने और उसे शीघ्र पूरा कराने को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा (Nagar Parishad President Sampa Saha) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता पेयजल और स्वच्छता विभाग से मिले.
यह भी पढ़ें:दुमका में शहरी जलापूर्ति प्रभावित, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के आधे हिस्से में जमी है गाद
योजना जल्द पूरा कराने की मांग: प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव से शहरी जलापूर्ति योजना की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाते हुए उसे शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की. कार्यपालक अभियंता ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि एक सप्ताह के अंदर इंटक वेल का कार्य शुरू कराया जायेगा. नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि दो से तीन माह के अंदर इंटकवेल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद पंप हाउस का निर्माण करके जलापूर्ति शुरू की जाएगी.
कार्यपालक अभियंता ने दिया आश्वासन: राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी. प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड सदस्य अशोक प्रसाद, राणा ओझा, अजय रविदास के अलावे भाजपा नेता दुर्गा मरांडी, हिसाबी राय, जयंत मंडल, अनिकेत गोस्वामी आदि शामिल थे.
योजना 10 साल में भी पूरा नहीं: बता दें कि शहरी जलापूर्ति योजना 10 साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. जबकि इस कार्य में संवेदक बदले गए, करोड़ों की राशि खर्च की गई, पेयजल विभाग के सचिव, मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री ने भी दिशा निर्देश के साथ तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया लेकिन इन सब के बावजूद योजना पूरा नहीं हो पाया. हाल में ही नगर निकाय का चुनाव होना है. शहरी क्षेत्र की जनता के बीच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सम्बंधित वार्डो का पार्षदों को जवाब भी देना होगा कि पांच साल बीतने के बावजूद जलापूर्ति योजना का कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ.