पाकुड़: जिला में कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है. ये मामला सदर प्रखंड के गोबिंदपुर गांव का है. जहां एक व्यक्ति ने शनिवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी रविवार सुबह को नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले की जांच करने पहुंचे एएसआई योगेश प्रसाद यादव ने बताया कि अचिंतो दास (46 वर्ष) ने अपने कमरे में लगे सीलिंग फैन से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
Suicide in Pakur: कर्ज के बोझ ने ली जान, आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने किया सुसाइड - सदर प्रखंड के गोबिंदपुर गांव
पाकुड़ में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां आर्थिक तंगी से परेशान एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी. मामला जिला के सदर प्रखंड के गोबिंदपुर गांव का है. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में पंचायती राज अधिकारी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
कर्ज के बोझ तले दबा था अचिंतोः मृतक की पत्नी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि उसका पति अचिंतो इलाके में ही चाय नाश्ता का दुकान चलाता था. पिछले काफी दिनों से दुकान सही ढंग से नहीं चल रही थी, कमाई भी अच्छी नहीं हो रही थी. ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा था और पहले से लिया हुआ कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा था. पैसे को लेकर लगातार उससे तगादा किया जा रहा था. कर्ज तले दब होने के कारण उसकी मानसिक स्थिति भी काफी खराब हो गई थी. जिससे परेशान होकर शनिवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना के संबंध में एएसआई ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच चल रही है. मृतक की पत्नी के दिए बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.