पाकुड़: रेलवे स्टेशन के निकट ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है. साथ ही शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
Pakur News: रेलवे ट्रैक से एक शख्स का शव बरामद, जीआरपी और आरपीएफ जांच में जुटी
पाकुड़ में रेलवे ट्रैक पर एक शख्स का शव बरामद किया गया है. जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ छानबीन में जुट गई है. पुलिस लाश की पहचान करने में जुटी है. आशंका जतायी जा रही है कि या तो शख्स रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन से कट गया है या किसी ट्रेन से गिरने की वजह से उसकी मौत हुई है.
घटनास्थल पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ पदाधिकारीः प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टेशन के निकट सब-वे के पास लोगों की अचानक भीड़ लग गई. रेल पटरी पर भीड़ की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां एक शव पड़ा पाया. जीआरपी ने मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद जीआरपी के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पटरी से उठाया और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी, ताकि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना मिल सके और शव की शिनाख्त हो सके. इधर, शव को देखने के लिए रेलवे पटरी पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.
ट्रेन से गिरने से मौत या ट्रैक पर ट्रेन से कटने की आशंकाःइस संबंध में जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक जयराम भगत ने बताया लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की या तो ट्रेन से गिरकर मौत हुई है या पटरी पर ट्रेन से कटने से मौत हुई .जीआरपी मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के मोहल्लों और ग्रामीण इलाके में घटना की सूचना दे दी गई है.