झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में दो युवकों का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

पाकुड़ में खून से लथपथ दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के बाहिरग्राम गांव की है. परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाय है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. Dead bodies of two youths found

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 11:53 AM IST

Pakur two youths blood soaked bodies found
पाकुड़ में मिला दो युवकों का शव

पाकुड़ में मिला दो युवकों का शव

पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के बाहिरग्राम गांव के निकट बीच सड़क पर दो युवकों का शव पुलिस ने बरामद किया है. दोनों शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. शव की पहचान शहरी क्षेत्र के तांतीपाड़ा निवासी 28 वर्षीय रंजीत देवनाथ और राजापाड़ा निवासी 30 वर्षीय सुदेश घोष के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:Pakur Crime News: महिला की गला रेतकर हत्या, आपसी विवाद में पति ने ली जान

मृतक के परिजन ने क्या कहा:सूचना मिलते ही परिजन सहित सैकड़ों की संख्या में राजापाड़ा, तांतीपाड़ा सहित आसपास के लोग पहुंचे और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. मृतक के परिजन गंगाराम घोष ने बताया कि उसका भतीजा सुदेश घोष और उसका मित्र बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां गया था और लौटने के क्रम में कुछ लोगों ने साजिश के तहत दोनों की हत्या कर दी. परिजन के अनुसार मृतक के सिर के अलावे शरीर के कई हिस्से में जख्म है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे.

पुलिस की जांच जारी: वहीं मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी थी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसे बाद में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. लिखित शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ओपी प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांचोंपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर मालपहाड़ी ओपी की पुलिस के अलावे नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल दलबल के साथ भी मामले की जांच करने पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details