पाकुड़ :जीआरपी ने रेल पटरी से दो मासूम बच्चों के शव को बरामद किया है. बरामद शवों की पहचान नहीं हो पायी है. जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है. मामले में जीआरपी ने आसपास के ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क किया है, ताकि शवों की पहचान हो सके और परिजनों को सौंपा जा सके.
Pakur News: पाकुड़ में रेलवे ट्रैक पर दो मासूम बच्चों का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
पाकुड़ में रेलवे ट्रैक पर दो बच्चों का शव मिला है. एक साथ दो-दो बच्चों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जीआरपी और मुफस्सिल थाना की पुलिस दोनों शवों की पहचान में जुट गई है.
Published : Sep 20, 2023, 3:26 PM IST
सरायढेला गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर दो बच्चों का शव मिलाःजीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक सरायढेला गांव के निकट रेल पटरी पर दो बच्चों के शवों पर पहले ग्रामीणों की नजर पड़ी. मामले की सूचना ग्रामीणों ने रेल पुलिस सहित मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, चिकित्सकों की टीम ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शवों को शीत गृह में रखवा दिया है, ताकि दोनों मृत बच्चों के परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जा सके.
पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटीः इधर, इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मृतकों में एक लगभग 13 वर्ष और दूसरा 9 साल का बालक है. उन्होंने बताया कि शवों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया है. वहीं घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.