झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: जनता दरबार में अधिकारियों के समक्ष लोगों ने रखी समस्याएं, ऑन द स्पॉट समाधान - तेलियाडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत तेलियाडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महेशपुर प्रखंड के कई गांव के ग्रामीण पहुंचे और अपनी अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले के संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का निष्पादन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. डीसी ने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण भी किया.

DC resolves complaints on Janata Durbar program in Pakur
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 4, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 7:15 PM IST

पाकुड़: 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत तेलियापोखर गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया. आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी रामनिवास यादव और आईटीडीए निदेशक डॉ ताराचंद ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

देखें पूरी खबर
जनता दरबार में महेशपुर प्रखंड के कई गांव के ग्रामीण पहुंचे और अपनी अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले के संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का निष्पादन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. डीसी ने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण भी किया. डीसी ने कहा कि सरकार और जनता के बीच दूरी को खत्म करने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनता दरबार मे अधिकांश ग्रामीण आवास, वृद्धा, विधवा पेंशन, सड़क, पानी, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र से संबंधित शिकायतें रखी है. जिसमें से कई समस्याओं से संबंधित मामले का निष्पादन ऑनस्पॉट कर दिया गया है और कुछ मामले जिला कार्यालय से संबंधित हैं, जिसे जल्द निष्पादन करने का आदेश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया गया है.

डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि जनता दरबार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन प्रशासन और जनता के बीच दूरी को कम करना है. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके, इसका प्रयास किया जा रहा है. यदि जनता को लाभ दिलाने के नाम पर कर्मी या अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगवाने का काम करते पाये गए तो वैसे अधिकारी और कर्मी को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 4, 2020, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details