पाकुड़:जिले में आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय और कद्दू भात के साथ शुरू हो गया. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना किया और कद्दू भात ग्रहण किया. कद्दू भात के मौके पर जिले में कद्दू की जमकर बिक्री हुई. 50 से 100 रूपए प्रति कद्दू बाजारों में बिका. इसके साथ ही फल, फूल की दुकानें भी सज गई है. वहीं इन सारें इंतजामो का जायजा लेने डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी राजीव रंजन सिंह पहुंचे.
जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय और ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई विद्युत सज्जा का काम छठ पूजा सेवा समितियों ने जोर-शोर से कराया जा रहा है. नगर परिषद ने भी जिला मुख्यालय के काली भसान, टिनबंगला, ठाकुरबाड़ी आदि तालाबों में सफाई का काम कराया जा रहा है. छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर छठ पूजा सेवा समितियों और नगर परिषद ने कई इंतजाम किए है.