पाकुड़ : पंचायत दिवस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करना जिले के हिरणपुर प्रखंड के बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, पाकुड़िया बीडीओ मनोज कुमार, पंचायत सचिव राजेश कुमार रमन, महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉ सुनील कुमार किस्कू और मुखिया सहित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को महंगा पड़ा है. दरअसल गुरुवार को डीसी वरूण रंजन पंचायत दिवस कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान कई पदाधिकारी और कर्मी गायब मिले. जिस पर डीसी ने यह कार्रवाई की है.
DC Action In Pakur: पंचायत दिवस कार्यक्रम में अनुपस्थित मिले कई पदाधिकारी और कर्मी, पाकुड़ डीसी ने किया शो-कॉज - झारखंड न्यूज
पंचायत दिवस कार्यक्रम में अभिरूची नहीं लेने के मामले में पाकुड़ डीसी वरूण रंजन ने जिले के कई पदाधिकारियों और कर्मियों को शो-कॉज किया है. साथ ही कई कर्मियों पर कार्रवाई भी की है. वो कौन से पदाधिकारी और कर्मी हैं जिस पर डीसी ने कार्रवाई की है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
हिरणपुर और पाकुड़िया बीडीओ को शो-कॉजः गुरुवार को पंचायतों का निरीक्षण करने निकले डीसी वरूण रंजन ने निर्देशों की अवहेलना करने और कार्य संपादन में लापरवाही बरतने के आरोप में हिरणपुर और पाकुड़िया प्रखंड के बीडीओ स्पष्टीकरण पूछा है. डीसी ने हिरणपुर प्रखंड की घाघरजनी पंचायत सचिव राजेश कुमार रमन निलंबित करने का निर्देश दिया है. इस पंचायत की मुखिया से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. महेशपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने और लखीपुर बाजोटोला की सेविका रकिया खातून के एक दिन के वेतन की कटौती करने का निर्देश दिया गया है.
मुखिया और पंचायत सचिव भी मिले नदारदःप्रत्येक सप्ताह गुरुवार को आयोजित पंचायत दिवस की गतिविधियों का निरीक्षण करने डीसी वरूण रंजन निकले थे. इस दौरान हिरणपुर प्रखंड की घाघरजनी पंचायत में न तो मुखिया दिखे और न ही पंचायत सचिव मौजूद मिले. डीसी ने लापरवाही बरतने के आरोप में हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी और मुखिया से स्पष्टीकरण पूछने और पंचायत सचिव राजेश कुमार रमन को निलंबित करने का निर्देश दिया है.
डीसी के निरीक्षण के दौरान तेतुलिया पंचायत भवन बंद मिलाःवहीं निरीक्षण के क्रम में पाकुड़िया प्रखंड की तेतुलिया पंचायत भवन बंद पाया गया. पंचायत सचिव पंचायत मुख्यालय में मौजूद न रहकर अन्य स्थान पर काम करते पाए गए. पंचायत दिवस में सही से कार्य आवंटन नहीं करने को लेकर पाकुड़िया बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीसी ने दिया है. महेशपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए. डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएचसी प्रभारी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. निरीक्षण के दौरान लखीपुर बाजोटोला आंगनबाड़ी केंद्र में पायी गई लापरवाही को लेकर सेविका रकिया खातून का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश डीसी ने दिया है.