झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूर्गा पूजा में श्रद्धालुओं के बीच नहीं वितरण होगा प्रसाद, डीसी ने दी जानकारी - डीसी ने दुर्गा पूजा के लिए बैठक की

पाकुड़ के समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी ने दुर्गा पूजा को लेकर बैठक की. इस दौरान डीसी अधिकारियों को जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

DC held meeting for Durga Puja in pakur
दुर्गा पूजा को लेकर बैठक

By

Published : Oct 9, 2020, 6:05 PM IST

पाकुड़: अनलॉक 5 में जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के सभी थानों के थानेदार, बीडीओ और सीओ के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद अधिकारियों को सरकार के जारी गाइडलाइन के बारे में विस्तार से बताया गया और अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

डीसी ने बताया कि कुछ दिनों बाद दुर्गा पूजा है और कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी गाइडलाइन का अनुपालन पूजा समितियों को करना है. डीसी ने बताया कि इस बार बनने वाले देवी देवताओं की प्रतिमा चार फीट से ज्यादा नहीं होगी. पूजा पंडालों के पास तोरण द्वार का निर्माण नहीं कराने, प्रतिमा दर्शन के दौरान पंडाल में लोगों की भीड़ न हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, मास्क पहनना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना, पंडाल को किसी भी थीम के आधार पर नहीं सजाने, लंबी दूरी तक किसी प्रकार की सजावट, विद्युत सज्जा नहीं करने, पंडाल के अंदर 7 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति देने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. मौजूद अधिकारियों को जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़े-SPECIAL: जानिए झारखंड सरकार के गाइडलाइंस के बाद दुर्गापूजा कमिटी की कैसी है तैयारी ?

डीसी ने बताया कि जिले के सभी थानों में अधिकारी पूजा समिति और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उन्हें इसकी जानकारी देंगे ताकि जारी गाइडलाइन का अनुपालन हो और कोरोना संक्रमण से लोग बच सके. बैठक में एसपी मणिलाल मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details