झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः DC ने मतदाता जागरूकता रथ किया रवाना, नए वोटरों से नाम दर्ज कराने की अपील - पाकुड़ में मतदाता जागरूकता रथ

पाकुड़ में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में जागरुक करने के लिए डीसी ने मतदाता जागरुकता रथ रवाना किया. इस दौरान उन्होंने नए वोटरों से नाम दर्ज कराने की अपील की.

voter awareness chariot in pakur
मतदाता जागरूकता रथ को डीसी ने किया रवाना

By

Published : Nov 28, 2020, 1:19 PM IST

पाकुड़:जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की सफलता को लेकर मतदाता जागरुकता रथ रवाना किया गया. समाहरणालय परिसर में डीसी कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. इस दौरान डीसी ने नए वोटरों से अपना नाम दर्ज कराने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन 2 दिसंबर से करेंगे विभागों की सिलसिलेवार समीक्षा, जानें किस विभाग की कब होगी समीक्षा

नाम दर्ज कराने की अपील
डीसी ने बताया कि रथ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में जागरुक करेगा. पहले दिन रथ के जरिए मतदाताओं को 28-29 नवंबर और 5 से 6 दिसंबर को अपने मतदान केंद्रो में जाकर सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की गई.

बताया गया कि रथ के जरिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी भी जिलेवासियों को दी जाएगी. डीसी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराना, नाम हटाने, शुद्धिकरण कराने के लिए यह अभियान है. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह सहित कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details