पाकुड़: कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों के इलाज के लिए प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रहा है. वहीं, संक्रमितों के लिए बनाए गए कोविड-19 मैनेजमेंट हाॅस्पिटल और क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर आए दिन शिकायतें आ रही हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए मंगलवार को डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी मणिलाल मंडल ने हॉस्पिटल और क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया.
डीसी और एसपी के साथ डीडीसी रामनिवास यादव और सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने भी कोविड हेल्थ सेंटर में इलाजरत मरीजों का हालचाल जाना. इसके बाद संक्रमितों से समस्या उत्पन्न होने पर इसकी जानकारी सीधे अधिकारियों को देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें-धनबाद के कोविड अस्पताल में मरीजों ने किया हंगामा, डॉक्टर ने खुद को चैंबर में बंद किया
कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण
जिलास्तर के दोनों अधिकारियों के कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करने के बाद यह संभावना जगी है कि अब पूर्व की तरह मरीजों की देखभाल और उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के मामले की शिकायत नहीं के बराबर होगी. डीसी और एसपी ने कोविड हेल्थ सेंटर में निरीक्षण कर मरीजों के साथ उनका इलाज करने वाले डाॅक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों से सीधा संवाद किया.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि बीते एक सप्ताह के दौरान क्वारेंटाइन सेंटर और जिले के दो स्थानों पर बनाए गए कोविड हेल्थ सेंटर से शिकायत आ रही थी कि अंदर व्यवस्था सही नहीं है. कई इलाजरत मरीजों द्वारा तो कोविड हेल्थ सेंटर में व्याप्त समस्याओं से संबंधित वीडियो भी वायरल किए गए थे. इतना ही नहीं एक कोविड हेल्थ सेंटर में मरीजों ने न केवल हंगामा किया था, बल्कि दिए गए भोजन को फेंक दिया था.