पाकुड़: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के साथ फर्जीवाड़ा का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक महिने के अंतराल में साइबर अपराधियों ने पीएम आवास योजना योजना के लाभुकों की नींद हराम कर दी है. जिले के महेशपुर थाना में दर्ज साइबर अपराध से जुड़े मामलों का उद्भेदन पुलिस कर भी नहीं पायी थी कि फिर तीन पीएम आवास योजना के लाभुकों के खाते से 40-40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.
यह मामला महेशपुर प्रखंड के भेंटाटोला पंचायत से जुड़ा हुआ है. भेंटाटोला पंचायत के बहा मुर्मू, अमिन मुर्मू और दुलड़ मुर्मू के बैंक खाते से 40-40 हजार रुपये की निकासी बिना उनकी जानकारी के हो गयी. इन तीनों लाभुकों को बैंक खाते से 40-40 हजार रुपये निकासी की जानकारी सोमवार को हुई, जब वे ग्राहक सेवा केंद्र से राशि की निकासी करने पहुंचे. तीनों लाभुकों ने पहले मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया राजु मुर्मू को दी और उसके बाद मुखिया के साथ लाभुक बीडीओ कार्यालय पहुंचे.