झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गूगल से कस्टमर केयर नंबर खोजकर डायल करना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ा लिए 1.25 लाख - Jharkhand news

पाकुड़ में एक व्यक्ति ने गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर फोन किया. जिसके बाद उसके अकाउंट से करीब 1.25 लाख रुपए गायब हो गए. इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Cyber criminals stole more then one lakh rupees
pakur nagar thana

By

Published : Apr 17, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 12:54 PM IST

पीड़ित और पुलिस का बयान

पाकुड़:आज बैंकिंग के लिए इंटरनेट की उपयोगिता तेजी से बढ़ी है और इससे दोगुनी रफ्तार से बढ़ा है साइबर क्राइम. जरा सी चूक हुई नहीं की खाते से पैसे गायब हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ पाकुड़ के प्रवीण जैन के साथ. उन्होंने गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर नंबर ढूंढा और फिर जैसे ही नंबर डायल किया, मोबाइल रिमोट डेस्कटॉप में लिया गया और तीन बैंक खाते से 1 लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिए गए. जैसे ही बैंक खाते से राशि निकालने का मैसेज आने लगा व्यवसायी के होश उड़ गए. उन्होंने इस मामले की शिकायत नगर थाने में की है.

ये भी पढ़ें:Cyber Fraud In Ranchi:अब स्मार्ट मीटर लगवाने के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहे हैं साइबर अपराधी, लोगों को सावधान रहने की जरूरत

प्रवीण जैन पाकुड़ शहरी क्षेत्र के हरिणडांगा के रहने वाले हैं. प्रवीण ने बताया कि उनकी वाशिंग मशीन खराब हो गयी थी. इसे ठीक करवाने के लिए उन्होंने कंपनी का टोल फ्री नंबर गूगल में सर्च किया. गूगल से नंबर मिला उस नंबर पर उन्होंने कॉल किया तो उसे जवाब में लॉयड का कस्टमर केयर बताया गया और उनसे समस्या पूछी गई. समस्या जानने के बाद व्यवसायी को शिकायत दर्ज कराने के लिए पंजीयन चार्ज 10 रुपये ऑनलाइन देने की बात कही गयी. इसके बाद एक लिंक भेज दिया गया. भेजे गए लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो कुछ डिजिट का नंबर मांगा गया और मोबाइल को रिमोट पर ले लिया गया. इसके बाद उनके तीन बैंक खाते से 1 लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिए गए.

जैसे ही बैंक खाते से राशि निकालने का मैसेज आने लगा उसे ठगी का शिकार होने की बात समझ में आ गई. उन्होंने बैंक खाते को बंद कराया और मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में की. मिली शिकायत पर नगर थाने में कांड संख्या 74/23 व भादवि की धारा 420 और 66 (C), 66 P के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक जफर आलम ने बताया कि साइबर ठगी के इस मामले में शिकायत के बाद जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 17, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details