पाकुड़: साइबर अपराधी इन दिनों जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के फर्जीवाड़े में सक्रिय हो गए हैं. साइबर अपराधियों ने पाकुड़ सदर हॉस्पिटल (Pakur Sadar Hospital) में ID हैक कर अवैध तरीके से जन्म प्रमाण पत्र (Fake Birth Certificate)बनाये हैं. इन अपराधियों की सक्रियता का आलम यह है कि जिस बच्चे ने अस्पताल में जन्म लिया ही नहीं उसके भी फर्जी और जाली हस्ताक्षर से ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. अब तक इन साइबर अपराधियों ने पाकुड़ जिले में लगभग 48 लोगों का फर्जी प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनाया है.
ये भी पढ़ें-Cyber Crime: फोन में आए मैसेज पर एक क्लिक से खाली हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे रहें सुरक्षित
वेबसाइट पर मिला फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र (Fake Birth Certificate) ऑनलाइन बनाने की इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पाकुड़ सदर अस्पताल (Pakur Sadar Hospital) के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने अपने पंजी से मिलान किया. इस दौरान कई ऐसे नाम वेबसाइट पर दिखने लगा, जिसे उन्होंने एंट्री किया ही नहीं था. ऑपरेटर ने मामले की सूचना अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसके झा को दी. उपाधीक्षक ने प्रमाण पत्र के इस फर्जीवाड़े को लेकर थाने में लिखित शिकायत की है. अब तक पुलिस या स्वास्थ्य महकमा फर्जीवाड़े मामले में शामिल लोगों का पता नहीं लगा पाया है.