झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों की करतूत, पाकुड़ डीसी का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट - पाकुड़ में साइबर अपराधी

इन दिनोंं सोशल साइट पर नकली प्रोफाइल बनाकर साइबर अपराधी लोगों को खूब लूट रहे हैं. आम से लेकर खास हर किसी की वो फर्जी आइडी बनाते हैं और उसके बाद ठगी करना शुरू कर देते हैं. ताजा मामला पाकुड़ का है. जहां अपराधियों ने पाकुड़ डीसी का ही फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाला. उसके बाद लोगों से रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांगाने लगे.

cyber-criminals-created-fake-facebook-account-of-pakur-dc
साइबर अपराधियों की करतूत

By

Published : Nov 4, 2021, 8:28 AM IST

पाकुड़: झारखंड साइबर अपराधियों का गढ़ बन चुका है. यहां से कई बड़े-बड़े वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. साइबर अपराधियों ने तरह-तरह के हथकंडे अपना कर कई नामी-गिरामी हस्तियों को शिकार बनाया है. इन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि ये किसी भी घटना को अंजाम देने में तनिक भी नहीं हिचकिचाते हैं. ऐसी ही एक करतूत को साइबर अपराधियों ने पाकुड़ में अंजाम दिया है.

इन दिनोंं सोशल साइट पर नकली प्रोफाइल बनाकर साइबर अपराधी लोगों को खूब लूट रहे हैं. आम से लेकर खास हर किसी की वो फर्जी आइडी बनाते हैं और उसके बाद ठगी करना शुरू कर देते हैं. ताजा मामला पाकुड़ का है. जहां अपराधियों ने पाकुड़ डीसी का ही फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाला. उसके बाद लोगों से रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांगाने लगे.

बुधवार को पाकुड़ डीसी का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट का फर्जी अकाउंट साइबर अपराधियों ने बनाकर जिले के कई लोगों को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और जैसे ही लोगों ने रिक्वेस्ट को स्वीकार किया तो उनके मैसेंजर में हाई हैलो कर उससे पैसे की मांग करने लगे. जैसे ही साइबर अपराधियो ने पैसे की मांग की तो यह बात सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसकी जानकारी कुछ लोगों ने डीसी को दी तो वे आश्चर्य चकित हो गए और लोगो से किसी के झांसे ने नहीं आने की अपील की.


डीसी ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट और अन्य लोगों से मैसेज के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि डीसी पाकुड़ का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से डुप्लीकेट अकाउंट बना कर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है. सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि सावधान रहें. डुप्लीकेट अकाउंट की शिकायत साइबर सेल में की है. जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details