पाकुड़: जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. कार्यक्रम स्थल में बनाये गए स्टालों लोग पहुंच कर अपने आवेदन दे रहा हैं इसके साथ ही वे अपनी समस्या भी बता रहे हैं.
सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए गए हैं. यहां पहुंचने वाले हर शख्स की जांच गहनता से की जा रही है. इसके साथ ही लोगों के आवागमन और मंच के रास्ते पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो.
सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर एसपी, डीएसपी के अलावा अन्य जिलों के पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी निगरानी कर रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, स्टीफन मरांडी संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण, योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन भी करेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री बिते शुक्रवार को पाकुड़ आए और परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सीएम को पाकुड़ में ही रात्रि में विश्राम करना था, लेकिन कार्यक्रम में फेरबदल हुई और वे साहिबगंज जिले के पतना स्थित आवास चले गए.