पाकुड़: जिले में नवरात्रि के आठवें दिन माता के महागौरी स्वरूप की पूजा धूमधाम से हुई. पूजा पंडालों एवं मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. श्रद्धालुओं ने मां को प्रसाद चढ़ाया और आरती में भाग लिया. पूजा पंडालों एवं मंदिरों में पुरोहितों द्वारा महागौरी की पूजा कराई गई. शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
Navratri 2023: महाअष्टमी के अवसर पर पूजा पंडालों और मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चंद्रयान 3 बना आकर्षण का केंद्र
पाकुड़ में दुर्गा पूजा को लेकर भक्त बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लिया. साथ ही आरती में भी भाग लिया. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ पूजा पंडालों और मंदिरों में देखी गई. devotees gathered in puja pandals of Pakur
Published : Oct 22, 2023, 1:14 PM IST
इन स्थानों पर हो रही मां की पूजा:शहरी क्षेत्र के राज हाई स्कूल रोड, श्यामनगर, तलवाडांगा, तांतीपाड़ा, कालीतल्ला, राजापाड़ा, मुर्की मांतल्ला, शहरकोल, कलिकापुर, सिंधीपाड़ा, रेलवे कॉलोनी, बलिहारपुर, बैंक कॉलोनी आदि स्थानों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, आमरापाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड में भी अष्टमी के मौके पर पंडालों एवं मदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यहां बनाए गए भव्य पंडाल, आकर्षक विद्युत सज्जा, तोरण द्वार को लोग निहारते रहे.
चंद्रयान 3 की थीम पर बना पंडाल:जिला मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल चंद्रयान 3 की थीम पर बनाया गया है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चंद्रयान तीन पर बना पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहा है. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए हैं. कमेटी के द्वारा भी भक्तों को कोई दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल रखा गया है.
कमेटी के अध्यक्ष विकास राम ने क्या कहा:कमेटी के अध्यक्ष विकास राम ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में 62 वर्षों से दुर्गा पूजा की जाती है और देश की उपलब्धि के साथ वर्तमान समय को देखते हुए थीम के आधार पर पंडाल बनाया गया है. जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.